नगरी- विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत सेमरा में लक्ष्मी पूजा की शाम एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। गांव के गेविश देवांगन (उम्र 20 वर्ष), पिता मिलाप देवांगन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली पर्व के अवसर पर गेविश देवांगन ने अपने घर को झालर और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया था। शाम के समय वे अपने घर की सजावट का फोटो लेने के उद्देश्य से पंचायत भवन के पास अपने ट्रैक्टर के ऊपर चढ़े हुए थे। इसी दौरान पंचायत भवन की दीवार पर रेलिंग लाईट लगा हुआ है जिसमे लगे रेलिंग
में विद्युत करंट प्रवाहित था,जो अनजाने में उनके संपर्क में आ गया। करंट लगते ही गेविश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गेविश देवांगन कुछ ही दिन पहले अपना जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया था। उनके असमय निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और घर-घर मातम का माहौल छा गया।
गांव के ग्रामीण पप्पू देवांगन ने बताया कि गेविश स्वभाव से मिलनसार और हंसमुख थे। वे समाजसेवी कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे और युवाओं में उनकी विशेष पहचान थी। उनके जाने से गांव ने एक होनहार और सक्रिय युवक को खो दिया है।
इस घटना के संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच कविता ध्रुव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “यह एक बेहद दुखद घटना है। यदि पंचायत को दीवार में करंट प्रवाह की जानकारी होती तो निश्चित रूप से सुधार कार्य कराकर यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।”
गेविश देवांगन के निधन से पूरे सेमरा गांव सहित नगरी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
0 تعليقات