आज किसान मजदूर संघर्ष समिति डोगरडुला राजपुर घोटगांव गट्टासिल्ली करैहा एवं दुगली किसानों की 12 बजे बांधा में आवश्यक बैठक रखा

नगरी - किसान मजदूर संघर्ष समिति  डोगरडुला राजपुर घोटगांव गट्टासिल्ली करैहा एवं दुगली क्षेत्र के सभी किसान मजदूर भाईयों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 11.12.2025 दिन गुरुवार को समय 12.00 बजे स्थान  बाजार स्थल  बांधा में आवश्यक बैठक रखा गया है आप सबको अवगत हो कि नहर नाली  का सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है एवं कार्य के लिए राशि भी जारी हो गया है अतः अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई आने का कष्ट करेंगे सभी सरपंच भाई बहनों से  निवेदन है कि अपने ग्राम के पारा मोहल्ला के किसान मजदूर को अधिक से अधिक जानकारी देकर बैठक में लाने की कष्ट करेंगे अलग से पत्र नहीं दिया जा रहा है इसलिए थोड़ा ध्यान देंगें
यह जानकारी सचिव रामकुमार सामरथ किसान मजदूर संघर्ष समिति के द्वारा दिया गया है 

إرسال تعليق

0 تعليقات