सिगनपुर दोपहर 2 बजे ताला बंद मिला शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य खतरे में, ग्रामीणों में आक्रोश

शिक्षा विभाग अधिकारी  ने कार्रवाई की बात कही 

नगरी । नगरी विकास खण्ड के अंतिम दूरस्थ अंचल में ग्राम पंचायत कटिगांव के आश्रित गांव सिंगनपुर स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में कुल 21 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जिनके लिए दो शिक्षक पदस्थ हैं, दोपहर 2बजे ताला बंद देखा गया है दोनों शिक्षक नहीं थे प्रतिनिधि के द्वारा वही लेकिन ग्रामीणों को पूछने पर कहना है कि अधिकांश दिनों में समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते हैं, लेकिन शिक्षकों की अनुपस्थिति में रसोइया बच्चों को केवल मध्याह्न भोजन कराकर घर भेज देती है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी विकासखंड मुख्यालय में शिकायत की थी, परंतु अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की यह लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर अन्य स्कूलों में स्थानांतरण की मांग की है।
जब इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा, जांच के बाद दोषी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक होने पर वेतन भी काटा जाएगा।”
वहीं एक शिक्षक ने अपनी सफाई में कहा कि वह PFMS  के कार्य से बाहर गया था।

Post a Comment

0 Comments