नगरी - महानदी अकैडमी, नागरी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता Annual Sports Meet 2025–26 का शुभारंभ बेहद उत्साहपूर्ण और भव्य आयोजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र पांडेय सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP), नागरी रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में जे. पी. देव, प्रभारी सहायक खेल अधिकारी, जिला धमतरी तथा श्री विपिन रंगारे सर, SDOP, नागरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव की शुरुआत की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन में नेतृत्व क्षमता, संघर्ष शक्ति, अनुशासन और टीमवर्क का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं और हर बच्चे को खेलों में सक्रिय रहना चाहिए।विशेष अतिथियों जे. पी. देव और विपिन रंगारे सर ने भी छात्रों की प्रतिभा की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में विद्यालय प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के पाँचों निदेशक उपस्थित रहे — मोहन नाहता अजय छाजेड़ निकेश्वर ठाकुर अहमद रज़ा, शशांक सलाम साथ ही कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्था विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार साहू सर के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निदेशक मंडल ने छात्रों को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास की प्रेरणा दी।
पहले दिन के आकर्षक पहले दिन के खेल इवेंट्स ने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँचा दिया 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में कड़ी प्रतिस्पर्धा और बेहतरीन ट्रैक प्रदर्शन देखने को मिला। 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में छात्राओं के जोश और आत्मविश्वास ने दर्शकों को प्रभावित किया। लंबी कूद प्रतियोगिता ने खेल मैदान में रोमांच भर दिया। फुटबॉल लीग मैच में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला, मैदान तालियों से गूंज उठा। छोटे बच्चों की लेमन–स्पून व सैक रेस सबसे मनोरंजक इवेंट रहा — पूरे मैदान में हँसी और खुशियों की गूंज रही।अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल मैदान ऊर्जा एवं स्पोर्ट्स स्पिरिट से भर गया।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक मंडल और प्राचार्य शिव कुमार साहू सर ने पहले दिन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि आने वाले दो दिनों में एक से बढ़कर एक रोमांचक खेल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।इस तीन दिवसीय खेल उत्सव का भव्य समापन 7 दिसम्बर (रविवार) को होगा।
समापन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025–26 का पहला दिन अत्यंत सफल, उत्साहपूर्ण और यादगार रहा।कल होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों में जोश और आत्मविश्वास देखते ही बनता है।
0 Comments