वाटरशेड महोत्सव’ में श्रमदान से बना सैंडफिल डैम

भालू पथरा नाले में हुआ निर्माण, किसानों को मिलेगा भरपूर सिंचाई जल

जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक और किसानों ने किया श्रमदान


बिलासपुर। माइक्रो वाटरशेड अंतर्गत ग्राम नगपुरा के भालू पथरा नाले में ‘वाटरशेड महोत्सव’ के अवसर पर श्रमदान के माध्यम से सैंडफिल डैम का निर्माण किया गया।

 इस डैम के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को अधिक मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही भू-जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की उत्पादन क्षमता में सुधार होगा।

 कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य  परमेश्वर खुसरो, सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा  अनूपा पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत तुलुफ  मोहन सिंह श्याम, भूतपूर्व जनपद पंचायत सदस्य  सुरति परमेश्वर खुसरो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्रीमती डॉ. शिल्पा कौशिक एवं श्रीमती डॉ. एकता ताम्रकार, विशेषज्ञ  पंकज मिंज, आईएफएफसीओ के प्रबंधक  नवीन तिवारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रबंधक  अवनीश सिंह, परियोजना अधिकारी डब्ल्यूडीसीद पीएमकेएसवाय 2.0/1 कोटा  सोहन सिदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  अमित नागराज एवं श्री श्यामलाल पैंकरा सहित डब्ल्यूसीडीसी, समस्त डब्ल्यूडीटी, वाटरशेड समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं बड़ी संख्या में किसानों ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई।

 ग्रामीणों ने बताया कि इस सैंडफिल डैम से वर्षा जल का संचयन संभव होगा, जिससे गर्मी के मौसम में भी खेतों को पानी मिलता रहेगा और खेती की लागत कम होगी।

Post a Comment

0 Comments