वर्षों की मांग हुई पूरी: बिछिया-सरायपाली मार्ग पर 238 लाख की लागत से बनेगा पुल-पुलिया


बहुप्रतीक्षित बिछिया-सरायपाली मार्ग के लिए 238.30 लाख की सौगात, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया भूमि पूजन

महासमुंद/बसना। बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिछिया में आज क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बिछिया और सरायपाली को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस परियोजना के लिए 238.30 लाख की लागत स्वीकृत की गई है, जिसकी सौगात विधायक डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों को दी।


कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस निर्माण कार्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पुल न केवल बिछिया और सरायपाली को जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर हम जनता से किया गया वादा निभा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह पुल विशेष रूप से बरसात के दिनों में होने वाली आवागमन की गंभीर कठिनाइयों को समाप्त करेगा और किसानों, विद्यार्थियों तथा व्यापारियों को साल भर सुगम मार्ग उपलब्ध कराएगा।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासपरक सोच और ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की नीति के कारण ही यह महत्वपूर्ण कार्य संभव हो पाया है। विधायक डॉ. अग्रवाल ने दृढ़ता से कहा कि यह पुल विकास की नई राह खोलेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगा।

भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बसना विधानसभा के प्रत्येक गांव को पक्की सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। विधायक डॉ. अग्रवाल का स्पष्ट लक्ष्य है। हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण और शहरी विकास में कोई अंतर न रहे।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत रीना गड़तिया, जनपद सदस्य राजेश गड़तिया, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, विजय पटेल, नकुल बंजारा, उपसरपंच संतोषी सेत कुमार , सचिव मेघनाद पटेल, पी डब्लू डी धानेश्वर प्रसाद जोशी, पी डब्लू डी राजा शेखर, सीता राम प्रधान, लच्छी लाल भोई, अंकुर मटरी, सरपंच देवराज साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी सुकदेव वैशनन, इमरान मेनन, मोनू खैरानी,विभागीय अधिकारियों, ग्रामीणों, स्थानीय युवाओं सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments