जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान हुए शामिल, ग्रामवासियों ने किया आत्मीय स्वागत
महासमुंद/बसना। ग्राम छोटेपटनी में परंपरागत आस्था और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय बोलबम महालक्ष्मी पूजा समिति द्वारा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पूजा समिति एवं ग्रामवासियों के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में आसपास के गाँवों सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
पूरे गाँव में पाँच दिनों तक धार्मिक उन्माद, भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक एकता का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। महोत्सव की शुरुआत माँ महालक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना के साथ हुई, जिसके बाद प्रतिदिन पूजा-अर्चना, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रस्तुतियाँ और देवी के समक्ष सामूहिक प्रार्थनाएँ आयोजित की गईं।
विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे मोक्ष कुमार प्रधान
महोत्सव के दौरान जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष अतिथि के रूप में पहुँचे। ग्रामवासियों, युवाओं, समिति सदस्यों एवं महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा—छोटेपटनी ग्राम की यह वर्षों पुरानी परंपरा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है।
इस तरह के महोत्सव समाज में प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं। में छोटेपटनी के लोगों की ऊर्जा और आस्था से हमेशा प्रभावित होता हूँ। मोक्ष कुमार प्रधान ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे सदैव ग्रामीण सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करते रहेंगे।
0 Comments