नगर पंचायत नगरी को मिला विकास का बड़ा तोहफ़ा78 लाख 65 हजार के 6 महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति ...

नगरी — नगर पंचायत नगरी में विकास की नई बयार बहने लगी है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से 78 लाख 65 हजार रुपए के छह महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के अनुमोदन के साथ ही नगर में विकास की धारा और अधिक सशक्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि इस विकास कार्यों की सौगात दिलाने में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। पूर्व में भी नगर पंचायत नगरी के अंतर्गत कई विकासात्मक कार्य स्वीकृत और पूर्ण हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि धमतरी जिले के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की विकासोन्मुखी सोच को जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक और धमतरी नगर निगम महापौर रामू रोहरा का पूरा सहयोग मिला। इन जनप्रतिनिधियों ने मिलकर नगरी नगर को विकास की एक नई ऊँचाई दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी टीम के नेतृत्व में नगरी को और बड़ी विकास सौगातें मिलने वाली हैं। उनका कहना है कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का सपना है कि नगरी नगर एक पूर्ण विकसित नगर पंचायत के रूप में स्थापित हो। इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगर के विकास का नया इतिहास रचा जाएगा।

स्वीकृत निर्माण कार्यों का विवरण:
माता तालाब सौंदर्यीकरण, वार्ड 15 – 39 लाख 25 हजार,वार्ड 1, 5, 7, 8, 13 एवं 14 में बोर खनन – 7 लाख 30 हजार,वार्ड 1 में पम्प हाउस एवं शौचालय निर्माण – 1 लाख 86 हजार,वार्ड 4 में पम्प हाउस एवं शौचालय निर्माण – 2 लाख 27 हजार,वार्ड 8 में मंडी के सामने सीसी रोड निर्माण – 14 लाख 45 हजार,वार्ड 14 में डामरीकरण कार्य – 13 लाख 52 हजार  है 
नगर पंचायत नगरी को इन विकासात्मक कार्यों की स्वीकृति मिलने पर नगर के सभी सभापति एवं पार्षदों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments