नगरी -नगरी विकासखंड के विभिन्न मार्ग के सड़कों रिपेयर के लिए वर्ष 2025- 13 किलोमीटर के लिए 6 करोड़ 81 करीब स्वीकृति हुई थी जुलाई माह बारिश के समय हुई उसके पश्चात ठेकेदार के द्वारा अगस्त सितंबर में मार्ग पर अच्छे खासे डामर रोड को जेसीबी से निर्माण कार्य करने के लिए उखाड़ दिया गया उसके पश्चात वही वहीं विभिन्न मार्गों पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है वहीं करीब दो माह से कार्य रुका हुआ है रोड पर गिट्टी बिछा डस्ट के धूल धाकड़ से लोग परेशान हो चुके हैं ठेकेदार के द्वारा ना ही रोड पानी डाला नहीं जा रहा है वही निर्माण कार्य की समय सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है उसके बाद भी वही ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया है आखिर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण क्यों नहीं किया जा रहा है
जिसमे नगरी देवपुर–सिहावा मुख्य मार्ग पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क निर्माण महीनों से धीमी गति से चल रहा है, वहीं धूल, गिट्टी और गहरे गड्ढों ने सड़क को हादसों का अड्डा बना दिया है।
जिसमे सरपंच आत्माराम रामकुमार दयालु,भोजराम टीकाराम ,अनिल राय, प्रदान धुव, ठाकुरराम संतोष, सुरेंद्र यादव, संजय सोनवानी, आसकुमार विमल डोमार साहू समस्त ग्रामीणों का कहना है पूरे रोड किनारे गांव वाले के साथ व्यापारी धूल गुब्बारे उड़ रहे उसे परेशान है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य मिट्टी डालकर करीब 2 माह से छोड़ दिया जिसके कारण मार्ग पर धूल और उड़ती गिट्टी से लोगों की आँख, नाक और गले में जलन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। कई स्थानों पर केवल गिट्टी बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए सफर बेहद जोखिमभरा हो गया है।
साथ ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करने की मांग उच्च अधिकारियों को करने तत्काल की मांग की है, गांव के रोड पर चका जामा करने की बात कही है
सोनामगर सिहावा के पास रोड पर सब्जी बाजार क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहाँ व्यापारियों के सब्जियों पर धूल जम रही है और स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। आसपास के घरों में भी इतनी धूल भर रही है कि लोगों को रोजाना अतिरिक्त सफाई करनी पड़ रही है।
इधर घटुला–बोराई मार्ग के ग्रामीणों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मरम्मत के नाम पर केवल मिट्टी डालकर औपचारिकता निभाई जा रही है। बेलर–जैतपुरी मार्ग पर भुरसीडोंगरी के पास वर्षा जल निकासी हेतु बनी नाली की मरम्मत भी महीनों से अटकी है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव न किए जाने से धूल का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है ग्रामीणों की चिंता और गहरी हो गई है। कि धूल गुब्बारे की तरह उड़ रहे आप पास घरों कुछ लोगों के बीमारी के चपेट न ले जाए
विकासखंड नेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार साहू ने चेतावनी दी कि सड़क पर उड़ती सूक्ष्म धूल और कंकड़ों से आंखों में संक्रमण, एलर्जी तथा अन्य नेत्र समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने ऐसे वातावरण में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
संबधित विभाग के इंजीनियर से बात करने पर बताया ठेकेदार को बोलकर तत्काल का कार्य को प्रारंभ करने की बात कही साथ ठेकेदार द्वारा इस माह पूर्णता करने की बात कही
वहीं विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार साहू से बात करने पर बताया गया कि कई बार ठेकेदार को मौखिक बोला जा रहा है निर्माण कार्य रोड धूल धाकड़ उड़ने से आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे पानी डाल दीजिए अगर वही ठेकेदार के द्वारा अनसुनी करते जा रहे अब ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य पर लापरवाही बरस जा रहे इसके ऊपर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है
0 Comments