मुंगेली/लोरमी :- उच्च विद्यालय मैदान इन दिनों खेल प्रेमियों का केंद्र बना हुआ है,जहाँ MLA क्रिकेट कप का रोमांचक टूर्नामेंट बड़े उत्साह और उमंग के साथ जारी है। स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को मंच देने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुँच रहे हैं।
रोमांचक मैच में विशेष रूप से भाजपा मंडल डिंडोरी के वरिष्ठ नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। अतिथियों में प्रदेश प्रतिनिधि धनीराम यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष महाजन जायसवाल,यशस्वी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साहू,मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप,जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तम साहू,युवा कार्यकर्ता रघुवीर साहू,तथा सहयोगियों में राजाराम साहू,हरिशंकर साहू,पप्पू ध्रुव की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन समिति के सदस्य एवं युवा नेता श्रेय त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ,शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आत्मीय स्वागत और सम्मान किया। श्रेय त्रिपाठी ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
अतिथियों ने शेरा इलेवन और लंकेना इलेवन के बीच खेले जा रहे महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टॉस कराकर मैच की औपचारिक शुरुआत की। इसी के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। मैदान में दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को जीवंत बना दिया। नेताओं ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करता है,बल्कि अनुशासन,टीम भावना और स्वस्थ समाज की दिशा में भी युवाओं को प्रेरित करता है।
आयोजन समिति और स्थानीय युवाओं के सहयोग से हो रहा यह टूर्नामेंट लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। आने वाले दिनों में और भी रोचक मुकाबले होने वाले हैं,जिन्हें देखने के लिए क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टूर्नामेंट ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित की है।


0 Comments