माँ महामाया चॉइस सेंटर का भव्य शुभारंभ,क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल


बिलासपुर :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में माँ महामाया चॉइस सेंटर का विधिवत भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,समाजसेवी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे। उनके साथ नगर निगम वार्ड पार्षद क्रमांक 63 श्याम साहू,युवा नेता बिट्टू यादव,मोनू श्रीवास,अमित यादव,गनपत रजक,नंद कुमार ध्रुव,दीपा शर्मा,नवीन रजक,पप्पू रामकुमार,होरी लाल,रमेश यादव,संजय साहू,माधव शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

समारोह की शुरुआत विधि-विधान से माँ महामाया की पूजा-अर्चना कर की गई। इसके पश्चात फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि माँ महामाया चॉइस सेंटर का उद्घाटन न केवल स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक रहेगा बल्कि यह क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वरोजगार को बढ़ावा देना समाज और युवा पीढ़ी दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी सेंटर संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के संस्थान स्थानीय जरूरतों की पूर्ति के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी लाभ पहुंचाते हैं। पार्षद श्याम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सेंटर से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और स्वरोजगार की दिशा में नए रास्ते खुलेंगे।


उद्घाटन समारोह के दौरान सामाजिक एकजुटता का माहौल देखने को मिला। सेंटर में आए हुए अतिथियों और नागरिकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बंधवापारा सरकंडा क्षेत्र में इस तरह की सुविधा लंबे समय से आवश्यक थी। कार्यक्रम के अंत में सेंटर संचालकों ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments